औरंगाबाद : देव प्रखंड में मुखिया व पंचायत समिति के बीच हिंसक मारपीट, दोनों पक्ष से मामला दर्ज

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के बेढना पंचायत अंतर्गत करमडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर मुखिया व पंचायत समिति के बीच हिसंक मारपीट की घटना घटी. इस घटना में दोनो पक्ष से चार लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में प्रथम पक्ष से पंचायत समिति जुली देवी, पति पिंटू सिंह व ससुर जीव रतन सिंह जबकि दूसरे पक्ष से मुखिया प्रतिनिधि अप्पू सिंह के भाई बब्लू सिंह शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी पंचायत समिति प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम वे घर से बाहर थे. घर मे सिर्फ पत्नी व पिता थे. तभी अचानक मुखिया प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ घर मे घुसे और पत्नी के साथ बदतमीजी करते हुए उसके गले से मंगलसूत्र व मोबाइल छीन लिए.

छिनतई का विरोध करने पर पत्नी व पिता की जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनो जख्मी हो गए. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह पंचायत में हुए कार्य मे मजदूरों का बकाया पैसा पहुंचाने जा रहा था तभी रास्ता रोककर सभी लोगो ने हमला कर दिया और पास में रहे लगभग 50 हजार रुपये व मोबाइल फोन की छिनतई कर ली. घटना के बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.

घटना के संबंध में दूसरे पक्ष से मुखिया प्रतिनिधि अप्पू सिंह ने बताया कि शनिवार को घर से बाहर किसी काम हेतु निकले हुए थे. मेरे घर पर न रहने को लेकर पंचायत समिति व समिति प्रतिनिधि के द्वारा पंचायत के कई गांवों में जाकर शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार होने का अफवाह उड़ाया गया. इसी बीच मुखिया प्रतिनिधि के मंझले भाई बबलू सिंह को अकेला देखकर सभी लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि जूली देवी अपने पति व परिवार के साथ मिलकर भाई पर हमला कराया. जब इस घटना की सूचना उन्हें प्राप्त हुई तो घर पहुंचे और आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए किसी बड़े अस्पताल के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. घटना के सम्बंध के देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बेढना पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति के बीच मारपीट की सूचना मिली है. दोनो पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी गई है. मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *