बिहार :राज्यपाल ने किया पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाषणों की किताब का विमोचन
मगध एक्सप्रेस :-बिहार के राजभवन में एक सादे समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाषणों की किताब का विमोचन बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र वी अर्लेकर ने किया गया। 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती भी है।सदन-लोकसभा व राज्यसभा में उनके भाषणों के प्रतिनिधि संचयन का प्रकाशन The Marginalised Publication ने किया है। इस किताब के संपादक हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधान पार्षद संजय पासवान व दिल्ली विश्वविद्यालय में आइस्टेन्टअसिस्टेंट प्रोफेसर डा. अदिति नारायणी, सीरीज संपादक संजीव चंदन।
द मार्जिनलाइज्ड पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह भारत के राजनेता सीरीज की छठी किताब है। इसके पहले इस सीरीज में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, सीपीआई के महासचिव डी राजा, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, राज्य सभा के पूर्व सांसद अली अनवर के प्रतिनिधि भाषणों की किताब प्रकाशित हो चुकी है।\लोकार्पण अवसर पर पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी (कांग्रेस)पूर्व मंत्री सुरेश पासवान (राजद), पूर्व विधान पार्षद गीता कुमारी (भाजपा) संजय पासवान, संजीव चंदन, इरफान अहमद फातमी, पत्रकार विद्या सागर, सत्येंद्र पासवान, जाप,विवेकानंद, प्रवक्ता, गजेंद्र मांझी,बीरेंद्र यादव, कृष्णकांत ओझा, सहित कई एक्टिविस्ट और पत्रकार शामिल थे।