औरंगाबाद : बेलसारा स्थित शिव मंदिर पर हुआ वज्रपात ,शिव मंदिर को पहुंची क्षति
मगध एक्सप्रेस :-आषाढ़ पूर्णिमा के साथ ही मंगलवार को सावन महीने का शुभारंभ हो चुका है। इसका असर भी अब क्षेत्र में भी दिखने लगा है।जहां क्षेत्र हरा भरा दिख रहा है। वही मौसम भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सावन के महीने में भगवान भोले शंकर की असीम कृपा भी बरसना शुरू हो गया है। मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा देव प्रखंड क्षेत्र के बेलसारा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में देखने को मिला।जहां तेजी से हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात हुई।गाँव के पास शिव मंदिर के ऊपरी हिस्सा स्थित मंदिर के शीर्ष पर लगे त्रिशूल को तोड़ते हुए वज्रपात धरती में समा गई।
हालांकि बगल में ही शिवलिंग को कुछ नहीं हुआ। लेकिन मार्बल पूरी तरह से नष्ठ हो गया।गांव के लोग इसे चमत्कार बताते हुए भगवान भोलेनाथ की कृपा बता रहे हैं। गांव के अमरजीत कुमार, विकास कुमार ने बताया की बेलसारा गांव के शिव मंदिर के गर्भगृह में अचानक तेज आवाज हुई। जब बारिश बंद हुई तो गांव के लोग शिव मंदिर के गर्भगृह में देखने गए तो भगवान शिव के मंदिर के ऊपर लगे त्रिशूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।बगल में ही शिवलिंग को किसी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुई। इस पूरे घटनाक्रम को ग्रामीणों के द्वारा चमत्कार बताया जा रहा है।