औरंगाबाद : देव में हुई झमाझम बारिश ,खेतो में शुरू हुई धान के बीजो की बुआई
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है। वही किसानों का कहना है कि आद्रा नक्षत्र में पानी नहीं होने से मायूसी छा गई थी लेकिन 2 दिन से झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गया है। आषाढ़ माह में जो किसान धान का बीज डाल दिए हैं ।वह किसान धान रोपने की तैयारी में जुट गए हैं।
वही कुछ किसानों का कहना है कि देर से बारिश होने के कारण हम लोग खेत में धान का बीज अभी डाल रहे हैं और जल स्तर भी काफी नीचे की ओर चला गया था, पानी के लिए हाहाकार मच गया था।अब बारिश होने से भू जल स्तर ऊपर आने की संभावना हो गई है और भीषण गर्मी से भी राहत महसूस हो रही है।वहीँ बारिश होने से किसानो के खेतो में ट्रैकटर चलना शुरू हो गया है। किसानो ने कहा कि यदि ईश्वर कृपा से सबकुछ ठीक ठाक रहा तो इस बार धान की खेती अच्छी होगी।