औरंगाबाद :माओवादी सेन्ट्रल कमिटी सदस्य विजय आर्या के बेटी दामाद के घर एनआईए का छापा ,विजय आर्य की बेटी है जिला पार्षद शोभा देवी

0

मगध एक्सप्रेस :-बिहार में तीन जिलों में एक साथ एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है । एक साथ बिहार के जिन तीन जिलों में छापेमारी जारी है उसमें पटना ,गया ,औरंगाबाद शामिल है ।बिहार के तीनो जिलों में एनआईए की टीम ने अहले सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की है ।मिल रही जानकारी के अनुसार माओवादी सेंट्रल कमिटी सदस्य विजय आर्या के कई ठिकानों पर एनआईए की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की है ।एनआइए की टीम पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। एनआईए की टीम ने आज सुबह पटना सहित प्रदेश के तीन शहरों में एक साथ छापेमारी की है। इन तीन शहरों में पटना, गया और औरंगाबाद शामिल हैं। एनआईए की टीम ने विजय आर्य की जिला पार्षद बेटी और पेशे से इंजीनियर बेटे के आवास पर भी छापा मारा है ।सूत्रों के मुताबिक, एनआइए की टीम द्वारा अहले सुबह हुई इस कार्यवाई से हड़कंप मच गया है । हालांकि, छापेमारी की कार्रवाई पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था। 

एनआईए ने की छापामारी

जानकारी के अनुसार यहां जिस माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्य विजय आर्य के ठिकानों पर एनआईए की कार्रवाई की जा रही है, वह फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद हैं। विजय आर्य के गया जिले के कर्मा के पैतृक आवास और पटना के एजी कॉलोनी में एनआईए टीम ने छापेमारी की है।औरंगाबाद में उनकी बेटी और जिला पार्षद शोभा देवी के उपहारा के महेश परासी स्थित आवास पर भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की है ।बताया जा रहा है कि पटना के एजी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह तकरीबन 5:30 बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी । विजय आर्य के गया स्थित पैतृक आवास पर सुबह तकरीबन 4 बजे छापेमारी की कार्यवाई की गई है । छापेमारी को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं । सूत्रों की माने तो हालांकि एनआईए ने नक्‍सली गतिविधियों को लेकर यह छापेमारी की है।

घर के बाहर तैनात पुलिस जवान

बताते चलें कि विगत 25 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे माओवादी सेंट्रल कमिटी के सदस्य विजय आर्या को इस साल अप्रैल 2022 में बिहार के रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव के पास से गिरफ्तार किया गया था। बाद में गिरफ्तार नक्सली के पूर्व आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विजय आर्या को दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया था । विजय आर्या के खिलाफ 25 साल में कई मामले दर्ज किए गए हैं जो विजय आर्या के आपराधिक इतिहास को दर्शाता है । गुरुआ ,टेकारी , परैया ,इमामगंज , डुमरिया ,रोहतास ,बरसोइ ,रौशनगंज थाना , बाँके बाजार थाना ,वारसलीगंज थाना ,धनगाई थाना में भादवी के कई धाराओं के तहत आपराधिक इतिहास दर्ज है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *