औरंगाबाद : उप विकास आयुक्त ने की आवास योजना /मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की जांच,कई आवास सहायकों को स्पष्टीकरण,निर्देश

0
IMG-20220902-WA0090

Magadh Express :- उप विकास आयुक्त , औरंगाबाद द्वारा प्रखंड कुटुम्बा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजनाओं की समीक्षा बैठक में निम्न निदेश दिये गये. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुटुम्बा प्रखंड को 3736 लक्ष्य प्राप्त था जिसमें 3597 लाभुकों की स्वीकृति दी गई है अभी भी 139 परिवारों की स्वीकृति लंबित हैं । सबसे अधिक बैरॉय – 16 भरीन्दा 13 जगदीशपुर -13 में लंबित है ।

इस संबंध में संबंधित ग्रामीण आवास सहायक , ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक और प्रखंड विकास पदाधिकारी , रफीगंज को निदेश दिया गया कि 24 घंटे के अन्दर लंबित स्वीकृति देना सुनिश्चित करेगें । प्रथम किस्त का भुगतान 3339 लाभुकों का किया गया है । आवास स्वीकृति के अनुसार 258 अभी भी प्रथम किस्त भेजना लंबित है । प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों में से 2812 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं 1942 लाभुको का तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है , जबकि 2163 आवास पूर्ण हुए है । आवास पूर्ण होने के बावजूद 221 लाभुकों का तृतीय किस्त नहीं भेजा गया है ।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुटुम्बा द्वारा बताया गया कि कुछ लाभुकों का आधार मिस्मैच के कारण भुगतान नहीं हुआ है शेष लाभुकों का प्रखंड स्तर से भुगतान किया जा चुका है । आवास पूर्णता के समीक्षा में पाया गया कि 2163 आवास पूर्ण हुए हैं अभी भी 1176 आवास अपूर्ण पाये गये जो कि प्रथम किस्त प्राप्त किये है पंचायत बैरॉव -110 , डुमरा 106 , मटपा- 131 सबसे अधिक लंबित पाया गया । इस संबंध में सभी ग्रामीण आवास सहायकों को एक सप्ताह तक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया तथा सभी बिन्दुओं पर खराब प्रर्दशन करने वाल ग्रामीण आवास सहायक श्री दिनेश कुमार पंचायत बैरॉब से स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया साथ ही बिना अवकाश स्वीकृत कराये बैठक में उपस्थित नही रहने वाले ग्रामीण आवास सहायक मो ० सुलेमान पंचायत घेउरा और श्री रंजीत कुमार , ग्रामीण आवास सहायक पंचायत बलिया से स्पष्टीकरण पच्छा करने तथा एक दिन का मानदेय कटौती करने का प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया ।

मनरेगा : 1 कार्यक्रम पदाधिकारी कुटुम्बा को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी लाभुकों का मास्टर रॉल निकलवाना सुनिश्चित करेगें वृक्षारोपण में लक्ष्य 40000 का निर्धारित है शत प्रतिशत दो दिनों के अन्दर लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया गया । रिजेक्टड ट्रॉजेक्शन में पाया गया कि कि अभी भी 9.00 लाख रू 0 भुगतान करना लंबित है निदेश दिया गया कि दा दिनों के अन्दर भुगतान करना सुनिश्चित करेगें सभी बिन्दुओं पर खराद प्रर्दशन करने वाले पंचायत रोजगार सेवक श्री श्रवण कुमार पंचायत भरौन्दा से स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी कुटुम्बा को दिया गया I लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ( द्वितीय चरण ) : = ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत दधपा , वर्मा एवं कुटुम्बा में डब्लु ० पी ० यु ० निर्माण के प्रस्तावित है । जिसमें कुटुम्बा ग्राम पंचायत में कार्य शुरू है एवं वर्मा और दधपा के लिए अंचलाधिकारी कुटुम्बा से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए अबिलंब कार्य प्रारम्भ कराने का निदेश दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed