औरंगाबाद :श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी जम्होर में जानकी नवमी धूमधाम से मनाई गई

0


मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में विष्णु धाम पुनपुन सेवा समिति के तत्वावधान में जानकी नवमी धूमधाम से मनाई गई।श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य छोटेलाल पांडेय के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने किया।

सर्वप्रथम ठाकुरबाड़ी मंदिर में अवस्थित भगवान श्री राम लक्ष्मण जानकी माता हनुमान जी शंकर भगवान पार्वती माता गणेश जी सहित अन्य सभी देवी देवताओं की षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात जानकी माता के जीवन वृत्त पर चर्चा की गई। ठाकुरबारी के प्रधान पुजारी आचार्य छोटेलाल पांडेय ने कहा कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष प्राचीन है। इस मंदिर में भगवान श्री राम लक्ष्मण भैया जानकी माता की भव्य और दिव्य प्रतिमा स्थापित है साथ ही साथ हनुमान जी की भी दुर्लभ प्रतिमा है यहां सनातनी पर्व के मौके पर भारी भीड़ लगती है।

संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि जानकी माता विवाह के कुछ वर्ष बाद ही बनवास गमन की थी जिसमें उनके संघर्षपूर्ण जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि विपरीत परिस्थितियों में मानव को विचलित नहीं होना चाहिए साथी साथ जानकी माता का संपूर्ण जीवन नारियों के लिए एक आदर्श के रूप में विभूषित है प्रत्येक नारी को जानकी माता के चरित्र को अपनाकर भारतीय संस्कृति में संवाहक की भूमिका में समाज को हमेशा उत्प्रेषित करना चाहिए।

प्रधान पुजारी जी को जानकी नवमी के मौके पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ औरंगाबाद जिले से प्रकाशित होने वाली प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा के संपादन में समकालीन जवाबदेही के लोक संस्कृति विशेषांक को उन्हें भेंट किया गया मौके पर श्रीराम प्रसाद गुप्ता अंश पांडेय अद्वीत दीक्षित सहित अन्य उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन साक्षी पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *