औरंगाबाद :बरौली में भागवत कथा एवं ज्ञान महायज्ञ 5 मई से,जीयर स्वामी का होगा आगमन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड स्थित ग्राम बरौली में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ 5 मई को जलभरी के साथ शुरू होगी एवं इसका समापन 11 मई को होना है। उसी दिन भंडारा का भी आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के व्यवस्थापक शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम बरौली में हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है । प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भागवत कथा आयोजित होगी। भागवत कथा का प्रवचन बैकुंठ नाथ स्वामी जी महाराज के द्वारा होगी विदित हो कि इस महायज्ञ में जीयर स्वामी जी का भी आगमन होगा।
यज्ञ हमारी सनातन संस्कृति का धरोहर है इसके माध्यम से हम अपने गौरवशाली सनातनी परंपरा को जानने समझने का मौका मिलता है। यज्ञ स्थल अनुग्रह नारायण स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है। बारुण के सोन नगर स्टेशन से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय से भी 15 किलोमीटर की दूरी पर है।