औरंगाबाद :जाति आधारित गणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर जाति आधारित गणना को लेकर एक बार फिर से प्रशासन सक्रिय हो गया है। गणना में भाग लेने वाले प्रगणक और सुपरवाईजर का प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशीय भवन परिसर मे की गयी। जानकारी देते प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह ने बताया कि जाति आधारित गणना को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें पंचायत टंडवा,महुआव,सोरी,सौनौरा,को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी को 15 अप्रैल से 15 मई तक कार्य को पुर्ण कर लेना है।जाति गणना में मोबाइल ऐप एवं पोर्टल पर होना है। इसके तकनीकी पहलुओं व फार्म में भरे जाने वाले 17 बिंदुओं के बारे में गणना से जुड़े अधिकारीयो व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में जाति गणना के व्यवहारिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। इसमे 17 तरह के डिटेल भरने हैं । इनमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति ,शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, कृषि भूमि ,आवासीय भूमि ,सभी स्रोतों से मासिक आय सहित अन्य डिटेल लिया जाएगा ।प्रत्येक प्रगणक व पर्यवेक्षक के मोबाइल में मोबाइल ऐप डाउनलोड किया जाना है। उन्हें उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉग इन किया जाना है । आंकड़ों को पर्यवेक्षक को द्वारा पर्यवेक्षण कर उसे मोबाइल ऐप से पोर्टल पर मिलान कराया जाएगा।
मोबाइल एप पर लोड किये जाने के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया।कार्यपालक सहायक रणजीत कुमार,नंद कुमार,नवाज,कमलेश कुमार द्वारा मोबाइल ऐप के द्वारा सर्वे करने को बताया।प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक महेंद्र मोची,राजेश कुमार,रोहित कुमार,रंजीत कुमार,मुकेश कुमार,सुनील कुमार, ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षण में शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार,आनंद कुमार,मनीष कुमार,रमेश कुमार,श्याम सुन्दर पाठक सहित कई अन्य लोग मौजुद थे।