औरंगाबाद :बैचलर ऑफ फार्मसी के छात्रो द्वारा निकाली गई विरोध रैली
मगध एक्सप्रेस :-बिहार तकनिकी सेवा आयोग द्वारा 1539 पदो पर फार्मासिस्ट नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में B.Pharma के छात्रो को फार्म नही भरने देने के विरोध मेबैचलर ऑफ फार्मसी के बैचलर ऑफ फार्मसी के छात्रो द्वारा विरोध रैली निकाली गई l
असिटेंट प्रोफेसर मंजित कुमार का कहना हैं कि बिहार में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 को 06 मार्च 2023 को लागू कर दिया गया है। इसके आधार पर 12वीं के बाद डी फार्म और बी फार्म करने वाले सभी अभ्यर्थी विज्ञापन के योग्य हैं। लेकिन पीपीआर 2015 के बिहार में लागू होने के बाद भी बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बी फार्म को शामिल नहीं किया है।
मौके पर रमाकांत कुमार और मो. काशिफ व फार्मेसी छात्र चुन्नु पाण्डे (ABVP) Vocational प्रमुख, हेमंत शर्मा, गौरव कुमार, अंकित कुमार ,विवेक कुमार, प्रिंस कुमार मिश्रा, शुभम कुमार ,सचिन कुमार गुप्ता, पम्मी कुमारी, दिपिका कुमारी, मेधा प्रयास, प्रिती कुमारी, सिन्धु कुमारी और अन्य छात्र छात्रा मौजूद रहे।