औरंगाबाद :जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा इंटर परीक्षा में राज्य के टॉप-10 में जगह बनाने वाले जिले के 6 छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
Magadh Express:औरंगाबाद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग, औरंगाबाद के द्वारा इंटर परीक्षा में पूरे बिहार में टॉप-10 में जगह बनाने वाले जिले के 6 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर संग्राम सिंह, डी०ई०ओ, दयाशंकर, डी०पी०ओ०, स्थापना एवं गार्गी कुमारी, डी०पी०ओ०, समग्र शिक्षा उपस्थित रहे।
सौरभ जोरवाल, जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं स्वप्ना जी मेश्राम, पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं डायरी देकर सभी टॉपरों को बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना दी गई। साथ ही उनके साथ आये माता-पिता को भी बच्चों के उपलब्धि हेतु बधाई दी गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिले से 6-6 बच्चों का पूरे बिहार में टॉप-10 में स्थान हासिल करना गर्व की बात है। जिला पदाधिकारी द्वारा भविष्य हेतु लक्ष्य पूछे जाने पर छात्र-छात्राओं में किसी ने चार्टेड एकाउन्टेट तो किसी ने आई०पी०एस० अधिकारी बनने की बात कही।
जिन छात्रों को सम्मानित किया गया उनमें ….