औरंगाबाद:111 वर्ष का हुआ अपना बिहार,सरकारी विद्यालयों हुआ कार्यक्रम का आयोजन

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:- बिहार का गौरवशाली इतिहास 111 वर्ष का हो गया।इसी दिन अंग्रेजों ने 1912 मे बंगाल से अलग बिहार राज्य का निर्माण किया था।इस उपलक्ष मे आज यानी 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जा रहा है।बिहार दिवस की धूम तीन दिनों तक रहेगी।जहाँ एक तरफ पटना मे मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व मे कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तो वहीं पूरे बिहार के स्कूल,कॉलेजों मे भी कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

बुधवार को बिहार दिवस पर सरकारी विद्यालयों मे बिहार के गौरवशाली इतिहास को बखान करते हुए बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली तो वहीं कई जगहों पर क्विज प्रतियोगिता,खेल कूद, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरे,पूर्णाडीह,चिलमी,जुड़ाही आदि मे बच्चों को बिहार के गौरवशाली इतिहास,इसके महत्व एवं यहाँ से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहर के बारे मे शिक्षकों के द्वारा बताया गया।

इस अवसर पर मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन,पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र,अंचलाधिकारी अंजू सिंह,थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा आदि सहित अन्य पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पूरे प्रखंडवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *