औरंगाबाद :टंडवा में रामनवमी पूजा व चैती छठ को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना परिसर में रामनवमी पूजा व चैती छठ को लेकर शांति समिति की बैठक प्रभारी थानाध्यक्ष देवनंदन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में पूजा के दौरान दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विमर्श किया गया।
अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष देवनंदन पासवान ने पूजा के दौरान निर्धारित डेसिबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।
वही एस आई संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी पर्व व त्यौहार लोगों को आपस मे प्रेम व सद्भावना का संदेश देता है। इसलिए मिलजुलकर पर्व मनाना चाहिए।उन्होंने उपस्थित लोगो से कहा कि क्षेत्र मे त्योहार के मौके पर यदि असमाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह की शरारत की जाती है या फिर किसी भी तरह का अफवाह फैलाया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया जाय।
वही उपस्थित पदाधिकारियो ने कहा कि पर्व खुशियां मनाने के लिए होता है। किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नही देना है। किसी तरह की असुविधा किसी को न हो इसका ख्याल रखा जाना जरूरी है। इस दौरानइस दौरान पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार सौरव, राज किशोर साव, सत्येंद्र मेहता अभिमन्यु प्रसाद,नजमा खातून अविनाश कुमार ,प्रमोद कुमार यादव, संजय कुमार पासवान, राजेश कुमार अग्रवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।