औरंगाबाद :कंकेर गाँव से शराब मामले में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार, तो बिचकुरवा गांव से अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
arrest

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेंम ओपी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कंकेर गांव से शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गुप्त सूचना के अाधार पर थाना क्षेत्र के कंकेर गांव में छापेमारी कर शराब मामले के फरार एक शराब धंधेबाज को सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के कंकेर गांव निवासी अजय राजवंशी के रूप में की गयी है। मामले मे बडेंम ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी शराब बंदी के बाद भी झारखंड इलाके से चोरी-छिपे शराब की अवैध तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ थाना में शराब की खरीद-बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस दौरान वह फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिचकुरवा गांव से अवैध देसी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के बिचकुरवा गांव निवासी श्यामजी चौधरी के रूप में की गयी है।पुलिस ने उसे मौके से छापेमारी कर गिरफ्तार किया । जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिचकुरवा गांव में अवैध शराब बेचने का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद ए एस आई ललन कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की। वहां मौके से अवैध शराब बरामद किया। मौके से महुआ चुलाई 2 लीटर देशी शराब बरामद किया है। मामले में टंडवा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष देवनंदन पासवान ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कि गयी। जिसमें बिचकुरवा गांव निवासी श्यामजी चौधरी को देसी महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है।मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed