औरंगाबाद:समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन,बिहार जाति आधारित गणना 2022 के प्रथम चरण के आंकड़ों की वेब पोर्टल पर आज शत प्रतिशत इंट्री कराने का निर्देश

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दाउद नगर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक में सभी बीडीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारियों सह चार्ज पदाधिकारी(शहरी एवं ग्रामीण) को बिहार जाति आधारित गणना 2022 के प्रथम चरण के आंकड़ों की वेब पोर्टल पर आज शत प्रतिशत इंट्री कराने का निर्देश दिया गया।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 वर्ष से पुरानी गाड़ियों के निष्प्रयोजन का प्रस्ताव ज़िला विकास शाखा में भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही नई गाड़ियों की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा आईसीडीएस विभाग अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश डीपीओ आईसीडीएस, नीलम मिश्रा को दिया गया। जिला नजारत उप समाहर्ता, मनीष कुमार को समाहरणालय अंतर्गत डीसी विपत्रों के समायोजन करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इस सप्ताह जिला भू अर्जन, दाखिल खारिज, ROR अद्यतीकरण इत्यादि की समीक्षा सभी अंचल अधिकारी के साथ की जाएगी।सामान्य शाखा प्रभारी, मनीष कुमार को जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी को अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण की समीक्षा बैठक आयोजित करने का जिदेश दिया गया। खनिज विकास पदाधिकारी, विकास पासवान को उनके विभाग अंतर्गत राजस्व संग्रहण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रामनवमी का जुलूस 30 मार्च से 1 अप्रैल तक निकलने की संभावना है। साथ ही विधान परिषद शिक्षक उप निर्वाचन के तहत 31 मार्च को चुनाव की तिथि एवं 05 अप्रैल को मतगणना की तिथि निर्धारित है। इसके लिए विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश सभी बीडीओ एवं सीओ को दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, एडीसीपी अनिता कुमारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, वरीय कोषागार पदाधिकारी अभय कुमार, आईटी मैनेजर प्रदीप कुमार, डीपीओ दयाशंकर सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed