औरंगाबाद: एसआईटी को मिली बड़ी कामयाबी ,चंदन हत्याकांड में संलिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिला के बारुण थानान्तर्गत टेंगरा मोड़ पर चन्दन कुमार, पिता – राजाराम प्रजापति, ग्राम -बसडीहा, थाना-नरारी कला खुर्द, जिला – औरंगाबाद को उनके गांव के लोगों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था, जिनकी मृत्यु सदर अस्पताल, औरंगाबाद में ईलाज के क्रम में हो गई। उक्त संदर्भ में मृतक के भाई दुर्गा कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर बारुण थाना कांड संख्या

-115/23, दिनांक-11/03/23, धारा 147/148/149/341/323/324/302 भा. द. वि. विरुद्ध राहुल कुमार, पिता – कामता यादव एवं अन्य 11 अभियुक्तों के अंकित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा मामले गंभीरता से लेते हुए कांड में त्वरित गिरफ़्तारी हेतु सुश्री स्वीटी सहरावत, सहायक पुलिस अधीक्षक सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, औरंगाबाद के नेतृत्व में 05 पदाधिकारियों के विशेष अनुसन्धान दल का गठन किया गया था, जिनके द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त 03 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं शेष आरोपित की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

10.03.23 को बारुण थानान्तर्गत ग्राम टेंगरा मोड़ के समीप बसडीहा गाँव के लोगों द्वारा चंदन कुमार पे०-राजाराम प्रजापति सा०- बसडीहा थाना बरारीकला खुर्द जिला – औरंगाबाद कुछ के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के कारण ईलाज के क्रम में सदर अस्पताल औरंगाबाद में इनकी मृत्यु हो गयी, जिस संबंध में बारुण याना काण्ड सं0-115/ 23 दि०-11.03.23 धारा-147/148/149/341/323/324/302 भा0द0वि० अंकित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा हत्या में संलिप्त अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी करने हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक- 12.03.23 को काण्ड सं0-115/23 के तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु निरंतर अभियान जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम : दिनेश कुमार पे 0-रामवचन यादव राहुल कुमार पे 0-कामता यादव,सन्तन कुमार उर्फ सोनु पे 0- भुवनेश्वर यादव सभी सा०- बराडीहा, थाना-नयरीकला खुर्द, जिला- औरंगाबाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *