औरंगाबाद :डीजे बंद कराने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणो ने किया हमला,14 नामजद 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा बाजार मे ग्रामीणो व पुलिस के बिच झड़प का मामला प्रकाश मे आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार होली के अवसर पर ग्रामीण साउंड बजा नाच झूम रहे थे। जिसपर पुलिस ने साउंड बंद कराने पहुँची। जब युवकों ने डीजे बंद करने से मना किया तो पुलिस ने उनसे कहा कि वे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जिसपर पुलिस और ग्रामीणो के बिच विवाद बढ गयी। जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।
इस दौरान ग्रामीण ने पत्थरबजी कर दी। मामला झड़प तक पहुच गयी। मामले मे टंडवा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष देवनंदन पासवान ने बताया कि घटना तब हुई जब पुलिस टीम मोहल्ले में पहुंची और साउंड को बंद करने को कहा जिस पर लोग उग्र हो पुलिस पर पत्थरबाजी किया।
उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका बयान दर्ज किया गया है।उन्होने ने कहा कि पुलिस की शिकायत पर, पुलिस ने लोक सेवकों को डयूटी से रोकने के लिए उन्हे घायल करना सहित कई धारा में 14 नामजद तथा 50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। इधर ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस के ऊपर ग्रामीणों के द्वारा पथराव की बात निराधार एवं मनगढ़ंत है। पुलिस अपना दमनकारी चेहरा छुपाने के लिए ऐसा आरोप लगा रही है। ग्रामीणों में आक्रोश का कारण केवल पुलिस के द्वारा कई लोगों की बेवजह पिटाई की गई थी।