औरंगाबाद :होली पर्व व शब-ए-बारात को लेकर प्रशासन सतर्क, कई थानों की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में होली एवं शब ए बारात पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के थाना की पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। सभी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्रो में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द सिंह,सीओ आलोक कुमार ने बताया कि होली पर्व को दृष्टिंगत रखते हुए प्रखंड क्षेत्रो में सेक्टरो में बांटकर थानावार पुलिस व्यवस्था लगाई गई है।संवेदनशील क्षेत्रो में पुलिस मोबाईल पार्टियों के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी तथा तंग व संकरी गलियों में पेट्रोलिग हेतु मोटर साईकल पेट्रोलिंग पार्टियों बनाई गई है।

क्षेत्र के मुख्य सड़क, चौराहो, थार्मिक स्थलों में फिक्स प्वाईट पर पुलिसकर्मियों की डियूटी लगाई गई है। सड़को पर पुलिस मुस्तैद करने के साथ ही पूरे इलाके पर पैनी नजर रखी जाएगी। शहर के संवेदनशील क्षेत्रो में भ्रमण कर आमजनो से होली पर्व एवं शब-ए-बारात को सौहाद्र, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,सीओ आलोक कुमार,बडेंम ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह,एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह,माली थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह,टंडवा प्रभारी थानाध्यक्ष देवनन्दन पासवान समेत कई पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *