औरंगाबाद :जिले में अवैध शराब और तस्करो के खिलाफ महाअभियान ,जानें कहाँ कहाँ हुई कार्यवाई
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस का मद्यनिषेध अभियान निरंतर जारी है। इन सबके बिच आज बारुण थाना , NTPC खैरा थाना,ढिबरा थाना, बड़ेम ओ. पी.,कासमा थाना,और कुटुम्बा थाना में अवैध शराब ,शराब कारोबारी ,तस्करो के विरुद्ध अभियान में भारी मात्रा में शराब बरामद किये गए और वाहन भी जप्त किये गए है। वहीँ पुलिस शराब कारोबारियों ,वाहन मालिकों और तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई कर रही है।
आज मिली सुचना के अनुसार औरंगाबाद जिला के बारुण थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 191 लीटर देशी शराब बरामद/जप्त किया गया।संदर्भ में बारुण कांड संख्या -104/23, दिनांक -05/03/23, धारा -30(a)बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।
वहीँ NTPC खैरा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सोन नदी दियारा क्षेत्र में छपामारी किया गया। छपामारी के क्रम में करीब 1000 लीटर महुआ जावा पास यथास्थान विनष्ट किया गया एवं 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद/जप्त किया गय।संदर्भ में NTPC खैरा थाना कांड संख्या -18/23, दिनांक -05/03/23, धारा -30(a)(c)बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।
जबकि ढिबरा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 34.56 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी कुंदन कुमार, पिता -स्व. उदय सिंह, ग्राम -प्रीतम बिगहा, थाना -देव, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मोटरसाइकिल रेजि. नंबर -BR01BB 5032 को जप्त किया गया।संदर्भ में ढिबरा थाना कांड संख्या -27/23, दिनांक -05/03/23, धारा -30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।
जिला के बड़ेम ओ. पी.द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते 20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद/जप्त किया गया है। कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।वहीँ कासमा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दुगुल पहाड़ी पर छापामारी के क्रम में 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद/जप्त किया गया है। सन्दर्भ में कासमा थाना कांड संख्या -36/23, दिनांक -05/03/23, धारा -30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।
जबकि जिला के कुटुम्बा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 55 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी कमाल खान, पिता -कुदूस खान, ग्राम -कासिमपुर, थाना -कुटुम्बा, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।सन्दर्भ में कुटुम्बा थाना कांड संख्या -49/23, दिनांक -05/03/23, धारा -30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।