औरंगाबाद :विष्णुधाम महोत्सव को लेकर बैठक ,महोत्सव की भव्यता को लेकर लिए गए कई निर्णय

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के जम्होर में विष्णु धाम महोत्सव को भव्य और दिव्य रूप प्रदान करने एक बैठक आयोजित की गई। महोत्सव में भव्यता को लेकर निर्णय भी लिया गया। उक्त निर्णय विष्णु धाम महोत्सव आयोजन समिति कि आज हुई बैठक में लिया गया ।बैठक दुर्गा मंदिर जम्होर में सचेंडी महोत्सव के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई । महोत्सव के संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि विष्णु धाम बटानेने और पुनपुन नदी के संगम पर अवस्थित एक जाग्रत स्थल है । यहां श्री विष्णु भगवान के साक्षात चतुर्भुज प्रतिमा स्थापित है । विष्णु भगवान की इस तरह की प्रतिमा बिहार में दूसरा कोई नहीं है। इसके बावजूद इस जगह का तो अपेक्षित विकास हुआ और नहीं अपेक्षित प्रसिद्धि प्राप्त कर पाई है ।इस हेतु 2021 से विष्णु धाम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विष्णुधाम महोत्सव जिसका उद्देश्य विष्णु धाम का विकास कराना, पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाना , सम्पूर्ण धाम स्थल का सौन्दर्यीकरण कराना तथा जम्होर का प्रखंड का दर्जा दिलाना है ।

पूर्व कि तरह इस वर्ष भी 25 फरवरी से 26 फरवरी तक महोत्सव का आयोजन किया गया है । महोत्सव को भब्य और दिब्य रुप प्रदान करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम तय किये । इसके अन्तर्गत विष्णु धाम के ऐतिहासिक गरिमा और धार्मिक महिमा विषय पर संगोष्ठी, पुनपुन- बंटाने संगम स्थल के धार्मिक महत्व पर संगोष्ठी, जिले के छात्र-छात्राओं और कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा, यहां की सभ्यता और संस्कृति को प्रचारित व प्रसारित किया जाएगा, रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है । छात्र-छात्राओं ,जनप्रतिनिधियों , जागरूक जनता द्वारा एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो दुर्गा मंदिर होते हुए विष्णु धाम तक आएगी ।

इस महोत्सव के अंतर्गत जिले के ऐसे लोगों जो जिले का नाम रोशन करने का काम किया है उनको, औरंगाबाद में 9 महोत्सव के आयोजकों, कलाकारों , पत्रकारों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है ।बैठक में पूर्व मुखिया और महोत्सव के महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ,पंचायत समिति सदस्य और महोत्सव के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महोत्सव के प्रचार प्रमुख प्रदीप प्रसाद,मेहता ,व्यवस्था प्रमुख विजय कुमार गुप्ता ,पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि और कांग्रेसी नेता प्रदीप कुमार सिंह ,राणा सुनील सिंह , सोनु कुमार आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *