औरंगाबाद:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया कंचनपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन,07 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों(03 नबीनगर, 02 बारुण, 02 रफीगंज, 01 कुटुंबा) का दूरस्थ उद्घाटन किया गया

0

Magadh Express:- श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार की समाधान यात्रा कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जिले के अन्य 07 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों(03 नबीनगर, 02 बारुण, 02 रफीगंज, 01 कुटुंबा) का दूरस्थ उद्घाटन किया गया।

विदित है कि पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में माननीय मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई।

गौरतलब हो कि समाधान यात्रा के दौरान कुल 12 विभागों के द्वारा उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं एवं उत्पादों का स्टॉल लगाया गया था। इनमें से स्वास्थ्य विभाग, जीविका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला राजस्व शाखा, जिला प्रोग्राम कार्यालय (आईसीडीएस), जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डीआरसीसी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कृषि कार्यालय, जिला शिक्षा कार्यालय, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग द्वारा स्टॉल प्रदर्शित किया गया था।

जीविका कार्यालय द्वारा जीविका समूह द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में औरंगाबाद जिले की उपलब्धि को दिखाया गया। जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा अलंकारी मत्स्य इकाई सहायता योजना के तहत कुल 05 लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया। जिला राजस्व शाखा, औरंगाबाद द्वारा लगाए गए स्टॉल पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बारुण प्रखंड के कुल 5 वासविहीन लाभुकों को भू बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया। डीआरसीसी द्वारा बिहारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कुल 07 लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ दिया गया।

आईसीडीएस द्वारा लगाए गए स्टॉल पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कुल 02 लाभुकों को लाभ दिया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित स्टॉल में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कुल 5 लाभुकों को ई साइकिल एवं ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बाल हृदय योजना एवं टेलीमेडिसिन योजना के बारे में बताया गया। जिला कृषि कार्यालय द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इन सभी स्टॉल पर जाकर जीविका दीदियों एवं उपस्थित अन्य लोगों से मुलाकात की गई एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से संवाद किया गया। साथ ही उनको सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, कंचनपुर का निरीक्षण किया गया एवं केन्द्र पर उपस्थित सीडीपीओ, सेविका एवं सहायिका से बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से समाहरणालय पहुंचे जहां योजना भवन के सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *