औरंगाबाद: सोन नदी दियारा में अवैध शराब के खिलाफ अभियान,चार भट्ठी सहित दस हजार लीटर महुआ जावा किया गया नष्ट
Magadh Express:-पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस मधनिषेध के क्रियान्वयन हेतू कृत संकल्पित है ।आज बारुण थाना द्वारा सोन नदी दियारा में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में करीब 10000 लीटर महुआ जावा पास यथास्थान विनष्ट किया गया। साथ ही 04 भट्ठी भी विनष्ट किया गया।संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देश पर अवैध खनन, अवैध शराब एवं गंभीर शीर्ष अपराध के विरुद्ध अभियान चलाकर औरंगाबाद जिला के कुल 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए, अवैध शराब – 38 लीटर, मोटरसाईकिल-01 और ट्रैक्टर – 02 को बरामद किया गया साथ ही अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर पूर्व के काण्ड के 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए बालू लदे 02 ट्रैक्टर को जप्त किया गया।
इसके अतिरिक्त गंभीर शीर्ष अपराध में संलिप्त 05 अभियुक्त तथा पूर्व के कांडो में वांछित/फिरार ( वारंटीयों सहित) कुल – 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी, नक्सल के काड में मदनपुर थानांतर्गत लंगुराही में 1738 कारतूस जप्त किया गया एवं जिला के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाकर कुल ₹26,500 का जुर्माना वसूल किया गया। मद्य निषेध एवं अवैध खनन के संदर्भ में थाना में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।अवैध शराब,अवैध खनन एवं गंभीर शीर्ष अपराध के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है ।