औरंगाबाद:गजना महोत्सव मे कवि सम्मेलन का आयोजन, कवियों ने देर रात तक बांधा समा, प्रस्तुती से लोगों में भरा जोश

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर अनुग्रह नारायण स्टेडियम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव में रात्रि मे भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां हास्य और वीर रस के कवियों और कावित्रियों ने समा बांधा। कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे शंकर कैमुरी,मनोज चौहान,नजर इलाहाबादी,विभा सिंह,अपूर्व विक्रम शाह,कुमार प्रवीण ने अपनी व्यंगों और वीर रस की कविताओं से समा बांधा।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ आगत कवियों को माला पहना अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।देश के अलग अलग राज्यों से आए कवी शंकर कैमुरी-कैमूर,मनोज चौहान-मैनपुरी ईटावा,नजर इलाहाबादी- इलाहाबाद,विभा सिंह-मिर्जापुर,अपूर्व विक्रम शाह-दिल्ली,कुमार प्रवीण-गाजीपुर से आये कवियों ने भोजपुरी और मैथिली कविता के माध्यम से लोगों को खूब लुभाया और कविता के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया।वीर रस की कविताएं सुनकर जहां श्रोताओं की रगों में खून उबाल लेने लगा, वहीं हास्य और व्यंग्य की कविताओं ने लोगों को खूब गुदगुदाया। कवियों ने राजनीतिक पर भी कटाक्ष किए।

आकाशवाणी भागलपुर के निदेशक कवि शंकर कैमुरी ने हिन्दू मुश्लिम एकता पर कविता” शेर के पंजे से कोई शमसीर छिन ले जाए राझें से कोई उसकी हीर छिन ले जाए और एक भी बच्चा हैं भारत में तो पाकिस्तान की क्या औकात की काश्मीर छिन ले जाए “पढ़कर लोगो से हिन्दुस्तानी धर्म निभाने का आग्रह किया । विभा सिंह ने अपनी प्रस्तुति माता की वन्दना से कि वीणा वाली जननी भवानी माँ द्वारे तेरी बेटी आई है।

प्रस्तुति देकर लोगो को भाव विभोर कर दिया। अपूर्व विक्रम शाह ने देश मेरा जल रही घायल भारत चीख रहा चीख सुनाने आया हूँ से अपनी प्रस्तुति देकर लोगों के रगों में देश भक्ति का जज्बा भर दिया। वही कार्यक्रम में शामिल अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,अंचलाधिकारी आलोक कुमार,राजस्व पदाधिकारी सुप्रिया आनंद,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह,नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक,मुखिया आमोद चन्द्रवँशी,राजीव कुमार,सूर्यवंश सिंह,सिध्देश्वर विधार्थी,शंकर प्रसाद,मुश्ताक अहमद समेत कई गण्यमान्य लोग सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed