औरंगाबाद :नक्सल प्रभावित भेली बांध में जिला प्रशासन ने लगाई कैंप,गांव में विद्यालय सहित शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा मदनपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत- उत्तरी उमगा के ग्राम भेली बांध पहुँचकर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड, पेंशन, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, बैंक खाता, डीआरसीसी की योजनाए, आवास योजना एवं मनरेगा योजना आदि की सुविधाओ का जायजा लिया गया।

गौरतलब हो कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान डीएम द्वारा इस शिविर में ग्रामीणों को दी रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।

इस शिविर में जिला आपूर्ति शाखा एवं प्रखंड कार्यालय द्वारा ग्रामीणों को नए आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में सुधार करने हेतु एवं राशन कार्ड बनाने को लेकर कैंप लगाया गया था। इस दौरान आज कुल 45 लोगों का आधार पंजीकरण किया गया एवं लगभग 54 लोगों से राशन कार्ड बनवाने हेतु फॉर्म क एवं ख लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ कुल 232 लोगों का चेक अप कर 226 लोगों के बीच दवाइयों का वितरण कर किया गया।

इसके अतिरिक्त आईसीडीएस कार्यालय द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना का शिविर लगाकर सीडीपीओ एवं अन्य कर्मियों द्वारा इन दोनों योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दिया जा रहा था। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के कुल 8 आवेदन प्राप्त किए गए।

इसके अतिरिक्त इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, औरंगाबाद के कर्मियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों का खाता खोलने की कार्रवाई कैंप के माध्यम से की गई एवं आज कुल 10 नए बैंक खाता खोले गए।

निदेशक डीआरडीए द्वारा बताया गया कि स्थानीय अनस्किल्ड वर्कर्स के लिए मनरेगा के तहत रोजगार सृजन करने हेतु जॉब कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान जॉब कार्ड हेतु कुल 172 आवेदन प्राप्त किया गया एवं 16 लोगों को जॉब कार्ड दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु कुल 220 आवास विहीन लाभुकों से आवेदन लिया गया एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 33 आवेदन प्राप्त किए गए।

जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस दौरान डीआरसीसी औरंगाबाद द्वारा ग्रामीणों को कुशल युवा प्रोग्राम, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ देने की कार्रवाई की गई। इस दौरान आज कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 33 छात्रों से आवेदन लिया गया। इसके अलावा स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत कुल 12 आवेदन प्राप्त किए गए।

कैंप में अंचल कार्यालय द्वारा भूमि बंदोबस्ती हेतु 01 आवेदन प्राप्त किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 10 लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया। मूंग का बीज प्राप्त करने हेतु कुल 70 किसानों का आवेदन ऑनलाइन किया गया। स्प्रे मशीन खरीदने हेतु कुल 5 किसानों का आवेदन ऑनलाइन किया गया।

ज़िला पशुपालन कार्यालय द्वारा कुल 264 पशुओं के लिए दवा दी गई। कैंप में श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत निबंधन हेतु कुल 120 आवेदन प्राप्त किया गया। विद्युत विभाग द्वारा घरों में मीटर लगाने हेतु कुल 2 आवेदन एवं तार पोल लगाने हेतु कुल 2 आवेदन प्राप्त किए गए।

जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान इस गांव में स्थानीय ग्रामीण लोगों से बात चीत की गई एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड, पेंशन, नल जल, आवास, भूमि विवाद इत्यादि समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही कैंप में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा गांव में प्राथमिक विद्यालय बनवाने की मांग की गई। गांव में शौचालय से वंचित परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई एवं गांव में साफ सफाई एवं सोख्ता निर्माण की मांग की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, एसीएमओ किशोर कुमार, बीडीओ मदनपुर कुमुद रंजन, डीपीओ राजीव रंजन, बीएचएम मदनपुर, कार्यक्रम पदाधिकारी मदनपुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, अंचल अधिकारी मदनपुर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *