औरंगाबाद :जिला पंचायत संसाधन केंद्र/ निर्माणाधीन अशोक भवन और रैन बसेरा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा रमेश चौक पर अवस्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र का स्थल निरीक्षण किया गया।मौके पर उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मंजू प्रसाद द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत संसाधन केंद्र का कार्य अंतिम चरण पर है एवं फिनिशिंग का कार्य जारी है। फरवरी 2023 तक इस भवन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा इस भवन को यथाशीघ्र पूर्ण कर कार्यालय कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला अभियंता जिला परिषद, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
वहीँ जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा नगर परिषद औरंगाबाद अंतर्गत निर्माणाधीन अशोक भवन एवं औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रैन बसेरा का स्थल निरीक्षण किया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा रैन बसेरा में रह रहे लोगों से मुलाकात की गई एवं लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके साथ ही रैन बसेरा में संधारित पंजीयों का अवलोकन किया गया एवं मौके पर उपस्थित नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अजीत कुमार को इसके लगातार संचालन एवं सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस अवसर पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कर्मी उपस्थित रहे।