बिहार :कई जिलों के एसपी बदले ,आलोक राज को भी नई जिम्मेवारी

0

राज्य सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक के रूप में आर. एस. भट्टी को लाने के बाद अब उनसे सीनियर रहे डीजी आलोक राज के लिए रास्ता तलाश लिया है। आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीजी बनाया गया है। इसके साथ ही नए डीजीपी की सलाह के साथ 44 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें ऊपर से नीचे तक के आईपीएस अधिकारी हैं।

तबादला आदेश के साथ ही यह भी तय हो गया है कि पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो अभी पटना में ही इसी कार्यभार में बने रहेंगे, हालांकि उनकी प्रोन्नति डीआईजी में हो गई।

आदेश में एक चर्चित नाम विनय तिवारी का है। विनय तिवारी को मद्य निषेध अपराध अनुसंधान के एसपी की जगह अब समस्तीपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। तिवारी मुंबई में सुशांत सिंह केस में बिहार के तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश से जाने के बाद खूब चर्चित हुए थे।  अरवल के एसपी रहे हिमांशु शंकर त्रिवेदी को पुलिस मुख्यालय पटना बुला लिया गया है। रेल एसपी पटना के साथ मुजफ्फरपुर रेल एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे प्रमोद कुमार मंडल को बीएमपी पटना का समादेष्टा बना दिया गया है।

औरंगाबाद एसपी कातेश मिश्रा को औरंगाबाद से तबादला कर पूर्वी चंपारण का एसपी बनाया गया वहीं उनकी जगह स्वप्ना जी मेश्राम को औरंगाबाद एसपी बनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *