औरंगाबाद :प्राचीन मंदिर की जीर्णोद्धार को लेकर की गयी बैठक ,पूजा अर्चन कर किया गया स्थापित

0

संदीप कुमार

Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रसिद्ध प्राचीन ग्राम देवी मंदिर का जिर्णोद्धार कर भव्य निर्माण को लेकर ग्राम वासियों ने एक बैठक आयोजित किया। बैठक में मंदिर निर्माण (गर्भगृह) एवं ग्राम देवी पिंड स्थापना को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न ग्रामवासियों द्वारा दिए गए सुझावों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। इसके बाद उस पर बिस्तार से चर्चा किया गया।जिसमें पूर्व के जीर्णशीर्ण मंदिर की स्थिति के बारे सभी का ध्यानाकर्षण किया गया। साथ ही सभी ग्रामवासियों एवं प्रवासियों सहित अन्य सभी लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील को लेकर चर्चा की गई।जिस पर सभी ने आभार प्रकट किया।

कहा कि मंदिर पूरी तरह जिर्णशिर्ण हो गया है। यहां कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है, जिससे मंदिर का जीर्णोद्धार (पुनर्निर्माण)किया जाना आवश्यक है। बैठक में मंदिर निर्माण समिति का भी गठन किया गया, जिसमें गांव के ग्यारह सदस्यों को चयनित कर नियुक्त किया गया। इस मौके पर उपस्थित हर सभी लोगों ने मंदिर निर्माण में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।मंदिर समिति सदस्य रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गांव में सुख,समृद्धि व शांति को लेकर हर सभी लोगों की मनोकामना पूर्ण करने वाले देवी मां का अपने गांव के पास ग्राम देवी का भव्य मंडप के साथ मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। ताकी गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान हो।

विद्वान् पंडित आचार्य निरंजन त्रिपाठी के सानिध्य में यजमान गजेन्द्र कुमार सिंह,एवं अर्पना कुमारी ने बिस्थापन पूजा अर्चना किया। इसके साथ ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद चैत्र मास में भव्य जलयात्रा निकाल कर माता जी का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। मंदिर निर्माण में गांव के सभी लोग सहयोग में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में देवपुजन सिंह, शिवबली मिस्त्री,बैजनाथ मिस्त्री, बिरेंद्र तिवारी,गौतम कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह, राजेन्द्र दुबे,रामस्वरूप तिवारी, ब्रजेश तिवारी,उमेश तिवारी, सुरेंद्र तिवारी,रितेश कुमार सिंह, बलराम तिवारी सहित सभी ग्रामीणों का योगदान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *