गया:मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता को लेकर अभाविप ने मुख्यमंत्री का गया आगमन का बहिष्कार किया और फुंका पुतला

0

Magadh Express :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया जी महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया दौरे का बहिष्कार किया और गया कॉलेज स्वर्ण जयंती मुख्य प्रवेश द्वार पर पुतला फूंक और नारेबाजी कर विरोध जताया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए अभाविप गया महानगर मंत्री राजीव रंजन कुमार ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के लिए राज्य सरकार और राजभवन पुरी तरह से दोषी है। यहां का छात्र मुख्यमंत्री जनता दरबार तक गया पर कुछ भी परिणाम नहीं निकला पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का गया में कार्यक्रम आयोजित होना तय हुआ तो जिला प्रशासन और उनके निजी सचिव का निंद खुला और छात्र संगठनों से संपर्क किया जिसका अभाविप गया बहिष्कार किया। क्योंकि तीन वर्ष का स्नातक छः वर्ष में और दो वर्ष का स्नातकोत्तर चार वर्ष में भी नहीं हो पा रहा है एवं प्रवेश, परीक्षा और परीणाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन ना तो कुछ कर पा रहा है जिससे छात्र छात्राएं दर दर भटकने पर मजबूर हैं। हमारा विरोध का कारण बस यह है कि वर्तमान सत्र में पढ़ रहे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं और भविष्य के विद्यार्थीयों को ऐसे समस्या से निजात दिलाने के लिए नियमित कुलपति और पदाधिकारी का अविलंब नियुक्ति की जाएं अन्यथा आंदोलन तेज करेंगे।

वहीं अभाविप के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष देवेश दुबे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का अपना कुर्सी का चिंता है युवाओं का भविष्य का नहीं। मगध विश्वविद्यालय में कुलपति, रजिस्टार का स्थायी नियुक्ति नहीं होना विश्वविद्यालय को बर्बाद करने जैसा है। स्थापना काल से ऐसा स्थिति इस विश्वविद्यालय का कभी नहीं आया था छात्र पांच-छ वर्ष से स्नातक में ही है, विद्यार्थियों का दो-तीन वर्ष पंजीयन प्रपत्र भरने में लग रहा है और मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि सुशासन की सरकार है जो हास्यास्पद है। राजभवन और राज्य सरकार कान में तेल डालकर सो गई है जिसे हम जगाने का काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला एस एफ डी प्रमुख आशिष पाठक, गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पियूष राज अजीत, रजनीकांत यादव, सुरजभान, अभिषेक कुमार वर्मा, प्रशांत कुमार, अमन कुमार, नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, हैप्पी राज, रौशन राज आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

वही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मगध विश्वविद्यालय के अभाविप संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि माननीय नितिश कुमार कि सरकार छात्र छात्र-छात्राओ को ठगने का काम कर रही है,इनकी सरकार में मगध विश्वविद्यालय ही नही बिहार के सभी विश्वविद्यालय का बूरा हाल है। आज दुर्भाग्य है मगध विश्वविद्यालय के छात्रों का कि मुख्यमंत्री तो गया आये पर मगध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ के छात्रों के भविष्य जो बर्बाद हो रहा उस विषय पर एक शब्द भी नही बोले। ऐसा लग रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री आंख बंद कर गया आये और आंख बंद कर गया से चले गए। बिहार के छात्र-छात्राओ का भविष्य जिस प्रकार बिहार कि सरकार बर्बाद कर रही उसका जबाव छात्र समूह बहुत जल्द देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed