औरंगाबाद:सोमनाथ स्टील वर्क्स प्रतिष्ठान पर राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल प्रभारी श्री सुनील के नेतृत्व में जी०एस०टी० टीम द्वारा छापा,व्यवसायियों में हड़कंप

0

Magadh Express :-बिहार के सभी जिलों में वैसे व्यवसायी जिनके द्वारा अपने करदायित्व का समायोजन 100% ITC से किया जा रहा है उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। इसी कड़ी के तहत औरंगाबाद शहर स्थित N. H-2 के पास अवस्थित गायत्री भवन के समीप सोमनाथ स्टील वर्क्स प्रतिष्ठान पर राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल प्रभारी श्री सुनील के नेतृत्व में जी०एस०टी० टीम द्वारा छापा मारा गया। ज्ञात हो कि औरंगाबाद अंचल के अंचल प्रभारी श्री सुनील कुमार के द्वारा समय-समय पर व्यवसायियों एवं अधिवक्ताओं के बैठक में बार बार सचेत करने के बावजूद औरंगाबाद अंचल के व्यवसायी अभी भी नगद कर का भुगतान न करके 100% ITC से कर का भुगतान कर रहे है।

दो माह पहले भी औरंगाबाद अंचल के कुछ व्यवसायियों पर नगद कर का भुगतान नहीं करने के कारण उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया था। इससे व्यवसायियों काफी हड़कंप मच गया था और बहुत सारे व्यवसायी कर का भुगतान नगद में करने लगे थे लेकिन कुछ वैसे व्यवसायी है जो बार बार अगाह करने के बावजूद भी नगद में कर का भुगतान न करके 100% ITC से भुगतान कर रहे है। ऐसे व्यवसायियों पर वाणिज्य कर विभाग पर कड़ी नजर है। ऐसे सभी व्यवसायियों को विभाग चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुका है।

ऐसे सभी व्यवसायियों पर निकट भविष्य में कठोर कार्रवाई की जा सकती है। औरंगाबाद अंचल के अंचल प्रभारी श्री सुनील कुमार ने निदेश दिया है कि राजस्वहित को ध्यान में रखते हुए ऐसे व्यापारी कर का भुगतान नगद में करें। अंचल प्रभारी श्री सुनील कुमार ने जोर देकर कहा है कि बिना Value Addition के व्यवसाय कैसे संभव है।

आज मारे गये छापे के लीडर राज्य कर सहायक आयुक्त श्री सुशील कुमार सुमन थे। साथ में राज्य कर सहायक आयुक्त श्री मनोज कुमार पॉल, श्रीमति सरिता सिंह, श्री सुजीत कुमार एवं श्रीमति बबिता कुमारी सहयोगी टीम के रूप मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *