औरंगाबाद: पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के प्रस्तावना को पुलिस केन्द्र में पढ़ाया गया,नशा मुक्ति दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद कांतेश मिश्रा के अध्यक्षता में भारतीय संविधान के प्रस्तावना को पुलिस केन्द्र, औरंगाबाद में पढ़ाया गया जिसमें अनेकों प्रशिक्षु सिपाही / पु०अ०नि० / रक्षित कार्यालय के सभी कर्मी शामिल हुये। इसके अलावे इस अवसर पर परिचारी प्रवर श्री देवानन्द राउत, परिचारी उपस्कर, श्री सुनील कुमार, प्रा०पु०नि० श्री शिवजी राम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें ।
वहीं आज नशामुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के अध्यक्षता में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस केन्द्र, औरंगाबाद में किया गया जिसमें कुल 50 बच्चों के द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। पेंटिंग का विषय “नशा मुक्ति” रखा गया। बच्चों के द्वारा “नशा मुक्ति’ विषय पर बेहतर चित्रण का प्रदर्शन किया गया।
इस प्रतियोगिता में परिचारी प्रवर श्री देवानन्द राउत, परिवारी उपस्कर श्री सुनील कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुये। इस प्रतियोगिता में वर्ग के आधार पर दो वर्गों में विभक्त कर अव्वल आने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कुल छः प्रतिभागियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागीयों को पुरस्कृत किया गया है।