प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश, डीएम ने सौंपी चाभी तो लाभुकों के छलके आंसू
औरंगाबाद : नवीनगर हर किसी को सुंदर आशियाना का सपना होता है, कुछ लोग किसी तरह से आशियाना बना लेते हैं तो कुछ लोग मकान खड़ा करने में जिंदगी गुजार देते हैं। फिर भी सपना पूरा नहीं होता। ऐसे में गरीबों के सपनों को सरकार पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री शहरी ग्रामीण विकास योजना से सपने को नया पंख लग रहा है।
डीएम ने सौंपी चाभी ,कराया गया गृह प्रवेश
बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना( सबके लिए आवास) के तहत लाभुकों को आवास (आशियाने) की चाबी सौंपी। पक्के घर का अरमान पूरा हुआ तो लाभुकों चेहरे खिल उठे, आंखों में खुशी के आंसू दिखे। जिलाधिकारी ने सभी लाभुकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।नवीनगर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्माणाधीन आवासों के अंतर्गत पूर्ण आवासों के गृह प्रवेश का आयोजन ग्राम पंचायत रामपुर के महुली गांव में किया गया। इस दौरान कुल 09 पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा लाभुकों को आवास का चाभी प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया।
नवीनगर प्रखण्ड में 5634 आवास पूर्ण
गौरतलब हो कि नवीनगर प्रखंड में वितीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त लक्ष्य 7604 के विरुद्ध 5634 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है। गृह प्रवेश कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त औरंगाबाद अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, डीपीओ मनरेगा विजय सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवीनंगर देवानंद कुमार सिंह, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, लेखा सहायक एवं ग्रामीण आवास सहायक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
संदीप कुमार