औरंगाबाद: मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के साथ चंद्रग्रहण, सूतक काल में सूर्य मंदिर और पातालगंगा में दर्शन नही देंगे भगवान
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर और पातालगंगा स्थित ठाकुरबाड़ी में भगवान का कपाट कार्तिक पूर्णिमा अर्थात 8 नवंबर 22 को सुबह 9 बजे से सायं के छह बजकर तीस मिनट तक बंद रहेगा ।8 नवंबर को चंद्रग्रहण के कारण दोनो ऐतिहासिक मंदिरों का कपाट बंद रहेगा ।चंद्रग्रहण में ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है ।
ऐसे में सुबह की की पूजा अर्चना के बाद भगवान का दर्शन महज कुछ ही घंटो होगा जिसके बाद ग्रहण समाप्ति के बाद भगवान की स्नान पूजा के बाद ही आरती में भगवान सूर्य एवं भगवान राधा कृष्ण का दर्शन होगा ।बताते चले की अमावस्या को सूर्य ग्रहण के दौरान भी मंदिर का कपाट पूरी तरह से बंद था और सूतक काल में पुजारी के साथ साथ आम भक्तो के लिए बंद रहेगा ।सूतक काल में मंदिरों और मठों में पूजा निषेध माना गया है ।