औरंगाबाद :मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन,पुलिस कप्तान ने दिया निर्देश

0

Magadh Express – पुलिस अधीक्षक , औरंगाबाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी ( Crime Meeting ) का आयोजन किया गया । बैठक में जिला के सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ( मु०-1 ) भाग लिये । बैठक में माह में घटित अपराध , सड़क दुर्घटना , अवैध खनन , मद्य निषेध एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी की समीक्षा की गयी । वाहन चोरी एवं गृहभेदन के काण्डों पर नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती विशेषकर शहरी क्षेत्रों में पैदल गश्ती नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गया ।

अपराध गोष्ठी

बैठक में सम्मलित सभी पुलिस पदाधिकारी को अवैध खनन एवं अवैध शराब के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाने , लंबित काण्डों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने , लंबित वारंट / कुर्की का त्वरित निष्पादन करने , सघन वाहन जाँच करने एवं रोको – टोको अभियान चलाने को निर्देश दिया गया । सभी पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अच्छे एवं बेहतर पुलिसिंग का कार्य करने वाले को पुरस्कृत एवं कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध अनुशासनिक कारवाई की जायेगी ।

अपराध गोष्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *