औरंगाबाद:अति नक्सल प्रभावित पक्कापर गांव में सरकारी योजनाओं की जांच में पहुंचे जिलाधिकारी,कैंप के माध्यम से समस्याओं को किया गया दूर
Magadh Express औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा देव प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित गाँव पक्कापर ग्राम पंचायत- बनुवा पहुँचकर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, बैंक खाता, डीआरसीसी की योजनाए, आवास योजना एवं मनरेगा योजना आदि की सुविधाओ का जायजा लिया गया।
गौरतलब हो कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा इस अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान डीएम द्वारा ग्राम पक्कापर में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को दी रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।
इस शिविर में जिला आपूर्ति शाखा एवं प्रखंड कार्यालय द्वारा ग्रामीणों को नए आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में सुधार करने हेतु एवं राशन कार्ड बनाने को लेकर कैंप लगाया गया था। इस दौरान आज कुल 40 लोगों का नया आधार कार्ड बनाया गया एवं कुल 145 लोगों से राशन कार्ड बनवाने हेतु फॉर्म क एवं ख लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं यथा शुगर जांच(08 लोग), बीपी जांच(05), ब्लड ग्रुप जांच(08), ओपीडी(66), हिमोग्लोबिन चेक अप(05), दवाइयों का वितरण इत्यादि का लाभ दिया गया।
इसके अतिरिक्त आईसीडीएस कार्यालय द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना का शिविर लगाकर सीडीपीओ देव एवं अन्य कर्मियों द्वारा इन दोनों योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दिया जा रहा था। इस दौरान कुल 27 बच्चों का वजन एवं लंबाई मापा गया एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 06 आवेदन प्राप्त किए गए। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के कुल 6 आवेदन प्राप्त किए गए।
इसके अतिरिक्त इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, औरंगाबाद के कर्मियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों का खाता खोलने की कार्रवाई कैंप के माध्यम से की गई एवं आज कुल 61 नए बैंक खाता खोले गए।
निदेशक डीआरडीए द्वारा बताया गया कि स्थानीय अनस्किल्ड वर्कर्स के लिए मनरेगा के तहत रोजगार सृजन करने हेतु जॉब कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किया गया एवं कुल 111 जॉब कार्ड का वितरण भी स्थानीय लोगों के बीच किया गया। इसके अतिरिक्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु कुल 135 आवास विहीन लाभुकों से आवेदन लिया गया।
जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस दौरान डीआरसीसी औरंगाबाद द्वारा ग्रामीणों को कुशल युवा प्रोग्राम, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ देने की कार्रवाई की गई। इस दौरान आज कौशल विकास योजना के तहत कुल 76 छात्रों से आवेदन लिया गया।
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कुल 57 लाभुकों से समाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देने हेतु उनसे आवश्यक कागजात लिया गया। अंचल कार्यालय देव द्वारा कुल 02 लोगों के बीच लगान पर्चा का भी वितरण किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा औरंगाबाद जिले में संभावित सुखाड़ के मद्देनजर ग्रामीण लोगों को कृषि कार्य के संबंध में सलाह दी गई एवं स्थानीय लोगों को वैकल्पिक फसल योजना के तहत बीज वितरण एवं डीजल अनुदान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा 152 परिवार के कुल 244 पशुओं के लिए दवा दी गई।
इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों का भी भरपुर सहयोग मिला। डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि इस गांव में जीविका के 13 समूह है, हर समूह मैं RF राशि की राशि गई हुई है। और एक ग्राम संगठन भी है, जिसमें ICF की राशि गई हुई है। इस कैम्प के माध्यम जीविका के छूटे हुए दिदी का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत जीवन बीमा 72 एसएचजी सदस्य को किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान पक्कापर ग्राम का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बात चीत की गई एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पेंशन, नल जल, आवास, चेकडैम निर्माण, भूमि विवाद इत्यादि समस्याओं से अवगत कराया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पक्कापर का स्थल निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई लिखाई का जायजा लिया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। साथ ही स्थानीय ग्रामीण लोगों को अपने बच्चों को विद्यालय में भेजने का अनुरोध किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम पक्कापर में नल जल योजना, सामुदायिक स्वच्छता परिसर इत्यादि का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान बंद पड़ी सामुदायिक स्वच्छता परिसर की मरम्मत करा कर यथा शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में रास्ते में मिले कुछ लाभुकों द्वारा पेंशन न मिलने की शिकायत की गई जिसका निष्पादन अविलंब करने का निर्देश सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अमृत ओझा को दिया गया। इसके पश्चात ग्रामीणों के अनुरोध पर जिला पदाधिकारी द्वारा बांध गोरिया पहाड़ी नदी का स्थल निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों द्वारा कृषि को विकसित करने के लिए इस नदी पर चेकडैम का निर्माण करने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन एवं सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण ई आलोक को इस नदी पर चेकडैम बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, सिविल सर्जन डा वीरेन्द्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, बीडीओ देव कुंदन कुमार, डीपीएम हेल्थ मनोज कुमार, डीपीओ राजीव रंजन, बीएचएम औरंगाबाद, कार्यक्रम पदाधिकारी देव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।