औरंगाबाद : देव में छठ व्रत करने पहुंची महिला की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप

0
IMG-20221030-WA0149

Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में आज छठ व्रत करने पहुंची एक महिला की मौत हो गई है । महिला का नाम रामपति देवी ,पति स्वर्गीय दीप नारायण प्रसाद है ।महिला पटना के नौबतपुर की रहने वाली है ।वहीं महिला के पुत्र सुनील कुमार ने इसके लिए ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है ।परिजनों के अनुसार पटना से उनकी मां छठ करने देव पहुंची थी, देव में बैरियर पर टाटा मैजिक गाड़ी को जाने से रोक दिया गया । उसके बाद हमलोग पैदल चलने लगे ,पैदल चलने से माता जी का तबीयत खराब हो गया जिसके बाद हमलोग ठेला किराया पर लेकर चलने लगे ,कुछ देर बाद प्रशासन के पुलिसकर्मियों ने ठेला को रोक दिया ,हमलोग काफी प्रयास किए और विनती किया कि ठेला को जाने दे माता जी का तबीयत खराब है लेकिन उनलोगो ने एक भी विनती नही सुनी और कोई भी सहयोग नही किया ।

सुनील कुमार ने बताया कि मैंने पुलिसकर्मियों को परिचय भी दिया कि मैं एयरफोर्स में हू मेरी मदद कीजिए लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की उल्टे पुलिस के जवानों ने ठेला चालक को भी पीटा ,इसी बीच हमारी माता जी का तबीयत और बिगड़ गया और उनकी मौत हो गई । सुनील ने पुलिस कर्मियों पर सहयोग नही करने और असभ्य तरीके से पेश आने का गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मां की मौत का जिम्मेदार ठहराया है । देव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सको ने मौत की पुष्टि की है ।वहीं परिजन शव के साथ अस्पताल में मौजूद है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed