औरंगाबाद :आयुष्मान भारत योजना के प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन, सीएस ने दिखाई हरी झंडी
Magadh Express :-औरंगाबाद जिला में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत के प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया। औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ कुमार बीरेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक बबन भारती एवम आईटी प्रबंधक रंजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल से नुक्कड़ नाटक जागरूकता रथ को रवाना किया।
इस दौरान जिला के सभी ग्यारह प्रखण्ड में जा कर कला जत्था टीम गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक करेगी। सोमवार को औरंगाबाद प्रखण्ड के सदर अस्पताल, ब्लॉक मोड़, दानी बीघा एवम बारुण प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवम स्टेशन रोड बारुण में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
डीपीसी बबन भारती ने बताया की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लाभुकों को आयुष्मान भारत योजना की पूरी जानकारी दी जाएगी। इस योजना के लाभुक 2011 के सामाजिक,आर्थिक एवम जातिगत सर्वेक्षण के आधार पर गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवार हैं, जिनका प्रति वर्ष पांच लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा के तहत मुफ्त में इलाज एवम दवा का प्रावधान है।