बिहार :पठानकोट में तैनात जवान श्याम नंदन की तबियत बिगड़ने से निधन, नम आंखों से दि गई अंतिम विदाई,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

0

गौतम उपाध्याय

मगध एक्सप्रेस: बिहार के अरवल जिले के करपी प्रखंड निवासी श्याम नंदन यादव का शव शनिवार को जैसे ही अषाढ़ी गांव पहुंची पुरे गांव में कोहराम मच गया।पठानकोट में तैनात सैनिक श्याम नंदन यादव की मृत्यु पहले से ही क्षेत्र में फैली हुई थी ऐसे में शव आने की सुचना पर काफी संख्या में भिड़ इकट्ठा हो गया था। सड़क के दोनो तरफ कतारबद्ध होकर खड़े लोगो ने “श्याम नंदन यादव अमर रहे,भारत माता कि जय एवं जब तक सूरज चांद रहेगा,श्याम नंदन तेरा नाम रहेगा” जैसे कई नारो से पुरा इलाका गुंजायमान हो उठा।


शव को लेकर पहुंचे सेना के अधिकारी एवं जवानों ने शव को सम्मानपूर्वक घर के बाहर रखा जहां वृद्ध माता, पत्नी, पुत्र पुत्री एवं परिजनों समेत, कई समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इसके उपरांत अंतिम यात्रा निकाली गई अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।शव लेकर आए सेना के अधिकारी ने बताया की पठानकोट में तैनात थे ,पीटी परेड के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद हेलीकॉप्टर से लखनऊ हॉस्पिटल में लाया गया। जहां इनकी चिकित्सा की गई लेकिन इन्हें नहीं बचाया जा सका।


औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड के हमीदनगर पुनपुन नदी के श्मशान घाट पर शव को ले जाया गया ।जहां स्थानीय विधायक महानंद सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष मनोज यादव जद यू के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, राजद नेता घनश्याम प्रसाद वर्मा, पूर्व मुखिया देव मंदिर सिंह, माले नेता रविंद्र यादव, मधेश्वर प्रसाद, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया । सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पुत्र ने मुखाग्नि दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *