औरंगाबाद :सुजीत कुमार मेहता हत्याकांड में शामिल दो शूटर गिरफ्तार, घटना में शमिल बाइक बरामद

0

Magadh Express :- औरंगाबाद जिला पुलिस को दिनांक- 02.10.2022 को तकनीकी एवं अन्य श्रोतों से आसूचना प्राप्त हुआ कि अम्बा थाना काण्ड संख्या -191 / 22 , दिनांक 06.08.2022 धारा -302 / 307 / 34 भा 0 द 0 वी 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में शामिल शूटर / अपराधी रॉची पन्डरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहल मोड के समीप किराये पर रुम लेकर रह रहे है । पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा के निर्देश पर सूचना प्राप्त होते ही अविलंब सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए रॉची पन्डरा थाना से समनयव स्थापित करते हुए अपराधियों की पहचान कर कटहल मोड के पास सुनियोजीत तरीका से छापामारी करते हुए 02 अपराधियों को घटना में प्रयोग की गई अपाची मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बताया गया कि हमलोगो के द्वारा ही सुजीत कुमार मेहता पर फायरिंग किया गया था । ज्ञात हो कि सुजीत कुमार मेहता हत्या काण्ड में पूर्व में भी 05 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है । अबतक इस घटना में कुल -07 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चूका है । शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगतार छापामारी की जा रही है ।

जिन लोगो की गिरफ्तारी हुई अनलोगो में : 1. गोलू शुक्ला उर्फ नीतीश शुक्ला , पे ० – राकेश शुक्ला , सा ० – पाल्हे खूर्द , थाना पाटन जिला पलामू । 2. अर्जुन सिंह , पे0- अजीत सिंह , सा ० – बेलवा टिकर , थाना – डालटेनगंज पलामू । वहीं पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई अपाची मोटरसाईकिल बरामद किया है । इस दल में शामिल लोगो में थानाध्यक्ष अम्बा । 1. पु ० अ ० नि ० रमेश कुमार सिंह 2. अम्बा थाना रिर्जव गार्ड । 3. जिला आसूचना इकाई टीम शामिल रही |

औरंगाबाद पुलिस की आमलोगो से अपील : अपने बेटे बच्चों पर विशेष ध्यान दे अपराध की दुनिया की झूठे चकाचौंध से बचे , हर अपराधी का यही अंजाम होता है । औरंगाबाद पुलिस अपराध और अपराधियों के आतंक का खात्मा करने को कृत संकल्पित है , लगतार कारवाई की जा रही है । प्रबुद्ध जनो से सूचना और सहयोग की अपील की जाती है । सहयोग करने वाले को पुलिस द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *