औरंगाबाद :[मौषम अलर्ट ]दशहरा पर्व के रंग में मौसम डाल न दे भंग,बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना
मगध एक्सप्रेस :-कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञानं केन्द्र, सिरिस डॉ अनूप कुमार चौबे ने कहा है कि पूरे बरसात के दौरान औरंगाबाद में सामान्य से कम बारिश हुई। लेकिन, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अब दशहरा के समय मौसम का मिजाज बदलने की सम्भावना लग रहा है। दशहरा त्योहार के रंग में मौसम की भंग डालने की सम्भावना है l सोमवार से इस मौसम बदलने के साथ ही 3 से 5 अक्टूबर काे औरंगाबाद में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे एवं हल्के से माध्यम बारिश के साथ मेघ गर्जन तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
बारिश हाेने पर दशहरा मेला घूमने वालों को परेशानी बढ़ सकती है lइस समय हथिया नक्षत्र चल रहा है। इस नक्षत्र में बारिश किसानों के लिए अमृत के समान होता है l हथिया नक्षत्र में होने वाले वर्षा को धान की फसल के साथ ही आने वाले रबी की फसलों के लिए भी अच्छा माना जाता है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो दुर्गा पूजा के त्योहार में भले ही थोड़ा व्यवधान और परेशानी आए, लेकिन किसानों को लाभ होगा।इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 33 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है.