औरंगाबाद :महाअष्टमी पर हुई महागौरी की हुई पूजा, पूजा अर्चना को उमड़े श्रद्धालु
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में नवरात्र की अष्टमी को महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों व पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ पड़े।देवी पुराण के अनुसार नवदुर्गा का यह 8वां स्वरूप है। घराें, मंदिराें व पूजा पंडालाें में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा काे पुष्पांजलि अर्पित की जा रही हैं। मंत्राेच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हाे उठा है।पूजा पंडालों में हो रहे मंत्रोच्चारण से माहौल पवित्र बना हुआ है। मां जगदंबा के दर्शन व पूजा के लिए श्रद्धालु सुबह से देर शाम तक जमे रहे। शहरी क्षेत्रों में कई मुख्य स्थानों मंगल बाजार,शनिचर बाजार,परसिया,जनकपुर पोखरा,अनुग्रह नारायण स्टेडियम पर भव्य आकर्षक प्रतिमा एवं पंडाल की खूबसूरती भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
वही पूजा पंडाल में भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पूजा समितियों द्वारा भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ देवी दुर्गा के दर्शन की अपील श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है। दुर्गा पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। देर रात तक बाजारों में चहल पहल देखी जा रही है।नवरात्र का आठवां दिन, जो महागौरी स्वरूप को समर्पित है, नवरात्र की अष्टमी को महाअष्टमी के रूप में भी मनाया जाता है।इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की जाती है।मान्यता है कि महागौरी अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं और उनके बिगड़े कामों को पूरा करती हैं।नवरात्र की अष्टमी पर माता महागौरी की उपासना करने के बाद भक्त कन्या पूजन भी करते हैं।मान्यता यह है कि नवरात्रों में कन्या पूजन करने से मां दुर्गा भक्तों की सभी मनोकामना को पूर्ण करती हैं।