Aurangabad:अवैध देशी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,बाईक जप्त

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामबाग गाँव से गुप्त सुचना के आधार पर एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से शराब की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान औरंगाबाद जिला के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के नरारी कला गांव निवासी राजकिशोर कुमार के रूप में हुई है। मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र मे शराब बिक्री की जा रही है।
सूचना पर सशस्त्र पुलिस दल बल के साथ छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान शराब की बरामदगी की गई। जिसमें मौके से 55 लीटर देशी महुआ चुलाई निर्मित शराब बरामद कर एक बाईक जप्त किया गया। मौके के शराब धंधेबाज नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के नरारी कला गांव निवासी राजकिशोर कुमार पिता राजाराम बैठा को गिरफ्तार किया गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया। मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान में पी टी सी ब्रज किशोर आजाद समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।