औरंगाबाद : मानसिक विक्षिप्त युवक की मौत ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा

ओबरा थानांतर्गत एक व्यक्ति की मृत्यु होने के संबंध में औरंगाबाद पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। पुलिस के अनुसार ओबरा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम सदीपुर के पास अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ओबरा थाना द्वारा तक्षण घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ किया गया तथा पूछताछ के क्रम में लोगों द्वारा बताया गया की यह व्यक्ति मांसिक रूप से विक्षिप्त था।
उक्त मृतक की पहचान हेतु पुलिस प्रयासरत है।FSL टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। तत्पश्चात उक्त शव का पंचनामा तैयार कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा जा रहा है।अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।