औरंगाबाद :छोटी एरकी गाँव मे अर्द्ध निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र से मदनपुर पुलिस ने 32 केन बियर को किया जब्त

संजीव कुमार
Magadh Express – औरंगाबाद जिले के मदनपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए छोटी एरकी गाँव मे एक अर्द्ध निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र से 32 केन बियर बरामद किया है।यह केन बियर किसके द्वारा छिपाकर रखी गयी थी पुलिस इसकी जाँच कर रही है।इस मामले मे मदनपुर थाना कांड संख्या -491/22 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि,यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है।करवाई के दौरान छोटी एरकी गाँव मे एक अर्द्ध निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र से एक बोरे मे रखा हुआ गॉड फादर ब्रांड के 500 एम एल के 32 केन बियर बरामद किये गये हैँ।अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है।छापेमारी दल मे ए एस आई संजय कुमार यादव व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।