औरंगाबाद :सरकार आपके द्वार के तहत नरकपी गाँव मे किया गया विशेष शिविर का आयोजन,डीएम व अन्य पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:- औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देशन पर मंगलवार को मदनपुर प्रखंड के नरकपी मध्य विद्यालय परिसर मे विशेष कैंप का आयोजन किया गया।जिसके जरीय दर्जनों गाँव के ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए उसका लाभ दिया गया।इस विशेष कैंप मे जहाँ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सैकड़ों लोगों की निशुल्क जांच कर दवाइयाँ दी गयी तो वहीं वंचित ग्रामीणों को आवास योजना,राशन कार्ड,बैंक खाता,शौचालय निर्माण,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड,कृषि विभाग के जरिये ई – के वाई सी,कृषि यांत्रिक,पिएनबी मे बीमा आदि का लाभ दिया गया।

इस दौरान जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि, सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।इस तरह के विशेष कैंप लगाकर जो सरकारी योजनाओं से वंचित हैँ उन्हे इसका लाभा दिलाया जाता है।उनकी यह कोशिश है कि,योजनाओं का लाभ सभी वंचित लोगों तक पहुंचे ताकि वो अपने जीवन स्तर को सुधार सके।शिविर मे 150 लोगों को निशुल्क जाँच किया गया।250 लोगों ने आवास योजना के लिए पंजीयन कराया।इसके साथ ही शौचालय निर्माण के लिए 05,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 04,कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 34,राशन कार्ड के लिए 100,डाक घर मे खाता खुलवाने के लिए 15,पिएनबी बीमा के लिए 09 लोगों ने आवेदन दिया।जिसका निष्पादन जल्द किया जायेगा।

कृषि विभाग,जीविका एवं आई सी डी एस के तहत भी शिविर लगाकर कर किसानों को लाभ,महिलाओं को रोजगार और बच्चों के लिए पौष्टीक आहार के बारे मे जानकारी दी गयी।इस दौरान सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी शुभम कुमार,डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह,डीएफओ तेजस जयसवाल, डी आर डी ए डायरेक्टर सह डी टी ओ बालमुकुंद प्रसाद,जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमारी मंजू,डी पी आर ओ कृष्ण कुमार,डी पी एम कुमार मनोज,बीडीओ कुमुद रंजन,अंचलधिकारी अंजू सिंह,मनरेगा पी ओ कुमारी सरस्वती,चिकित्सा पदाधिकारी संजय प्रसाद,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *