औरंगाबाद :जंगल मे बकरी चराने गयी एक वृद्ध महिला पर बंदरों ने हमला कर किया जख्मी,सीएचसी मदनपुर मे भर्ती

संजीव कुमार –
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर के जंगल मे बकरी चराने गयी एक वृद्ध महिला पर बंदरों ने हमला कर जख्मी कर दिया है।घटना मंगलवार की दोपहर मदनपुर प्रखंड के दक्षिण मे बथनिया पहाड़ की है।घायल वृद्ध महिला दक्षिणी उमगा पंचायत के मैनपुर निवासी सुदेश भुइयाँ की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी है जिसे बेहतर इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे भर्ती किया गया है।

घायल महिला के परिजनों ने बताया कि, प्रतिदिन की तरह वह गाँव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बथनिया जंगल मे बकरी चराने गयी थी।तभी अचानक चार से पांच की संख्या मे बदरों ने उस पर हमला कर जख्मी कर दिया।वो किसी तरह निचे भागकर अपनी जान बचाई।बंदरों ने उक्त महिला के बाएं हाथ को काटकर लहू लुहान कर दिया।आनन फानन मे उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया गया जहाँ पर चिकित्सक डॉ .शान्या श्रुति के द्वारा इलाज किया गया।