नगर परिषद शेरघाटी : मुख्य पार्षद पद से 12 एवम उपममुख्य पार्षद पद से 9 प्रत्याशी मैदान में , वोटरों से कर रहे वोट की अपील

0

नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रचार – प्रसार तेज हो चुका है । प्रथम चरण अन्तर्गत नगर परिषद शेरघाटी के विभिन्न पदो के लिए होने वाले चुनाव को लेकर जारी चुनाव प्रचार अब धीरे-धीरे जोर पकडने लगी है।हलंाकि इन में अधिकाशः प्रत्यासी अपना अधिकाशः वक्त चुनाव प्रचार के बजाय चुनाव सामग्री जुठाने में गुजार रहें है।इन सब के बाबजूद कुछेक प्रत्यासियों ने अपनी पुरी ताकत चुनाव प्रचार में झोक डाले है।

वोटरों से वोट की अपील करते प्रत्याशी

मुख्य पार्षद पद से 12 एवं उपममुख्य पार्षद पद से 9 प्रत्याशी मैदान में

इनमे अधिकाशः मुख्य पार्षद एवं उप-मुख्य पार्षद पद के प्रत्यासी शामिल है।विदित हो कि मुख्य पार्षंद के लिए 12,प्रत्यासी क्रमशः आशा सिंह,गीता देवी,दौलती कुमारी,द्रोपदी देवी,पूनम देवी एवं शाजदा शाही के अलावा छः अन्य चुनावी मैदान में हेै जबकी उप-मुख पार्षद के लिए क्रमशः तारकेश्वर चैधरी,कमलेश पासवान एवं भरत चैधरी के अलावा छःअन्य प्रत्यासी यानी कूल 9 प्रत्यासी चुनावी मैदान में अपना भाग्य अजमा रहें है।

वोट माँगते प्रत्याशी

वोटरों से कर रहे वोट की अपील

जिसको लेकर प्रत्यासी अपने समर्थको के साथ डोर-टू-डोर जाकर मतदताओ से अपने-अपने पक्ष में वोट मागं रहे है और मतदताओं को रिझाने के लिए हरसम्भव कोशिश कर रहें है।इन सब के बाबजूद मतदाता पसंद के प्रत्यासी को लेकर अपने पत्ते नही खेल रहे है।ंजिस वजह से जैसे-जैसे चुनाव कि तिथि निकट आ रही है त्यों -त्यों प्रत्यासियों के बीच बैचेनी भी अब बढ़ने लगी है जो लाजमी है। चुनाव अगले माह के 10 तारीख को होने वाला है जबकी उसके दुसरे दिन यानी 12 तारीख को मतगणणा होगी और चूनाव परिणाम का ऐलान किया जाएगा ।

reported by arvind kumar singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *