Aurangabad:(बड़ी खबर)औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन से 8 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के नबीनगर थानाक्षेत्र में नहर निर्माण कर रहे कंपनी के संवेदक से लगभाग 8-10 चितकबरा वर्दी पहने हथियारबंद नक्सली के द्वारा भाकपा माओवादी का पूर्जा सौंपते हुए लेवी की मांग गई थी। इस संबंध में नबीनगर थाना कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया है।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा एस०डी०पी०ओ०. सदर-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसे इस पूरे घटना के उद्भेदन, नक्सलीयों की गिरफ्तारी एवं हथियारों की बारामदगी की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।

विशेष टीम के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगतर आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण किये जाने के कम में इस घटना में शामिल सभी नक्सलीयों की पहचान की गई।03 नक्सलियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चूका है। वर्तमान में 05 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें से अधिकांश का पूर्व में नक्सल कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है। इन सभी का अपराधिक इतिहास प्राप्त किया जा रहा है।

पूछताछ के क्रम में इन सभी के द्वार उक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है। इसके अलावा सभी के द्वारा कई ईंट भट्टा मलिको से, सरकारी प्रोजेक्टों के कई संवेदकों से एवं सोन नदी के दियरा क्षेत्र में खेती कर रहे किसानों से रंगदारी collect करने की बात को स्वीकार किया गया है।इनके द्वारा पूर्व के कई कुख्यात नक्सली जैसे कि राजेंद्र सिंह, बीरबल पासवान, एनुल मियां, सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, नितेश यादव आदि से अपने गंभीर संबंधों की चारा स्वीकार की गई है।इनके द्वारा भाकपा माओवादी संगठन एवं झारखंड जनमुक्ति मोर्चा परिषद एवं तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) के सक्रिय सदस्य रहने एवं अन्य सदस्य अरविंद राम और संजय राम के साथ अपने संबंधी को स्वीकार किया गया है।
इन सभी के द्वारा पहने गए चितकबरा वर्दी और उपयोग किए गए सभी हथियारों को बरामद किया गया है।इन नक्सली गिरोह के सभी सदस्यों के गिरफ्तार होने एवं इनके हथियार की बारामदगी होने से निश्चित ही पूरे क्षेत्र में नक्सली गतिविधि में कमी आएगी।