Aurangabad : पवई की अंतरा खुशी ने कॉमर्स परीक्षा में पूरे बिहार में प्राप्त किया दूसरा स्थान ,अफसर बनना है लक्ष्य

0
IMG-20250325-WA0025

Magadh Express:-बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड कॉमर्स विषय की परीक्षा में औरंगाबाद जिले के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा अंतरा खुशी ने कॉमर्स परीक्षा में बिहार में सेकंड स्थान पर हुई है,इस इंटरमीडिएट बोर्ड का रिजल्ट पाकर अंतरा खुशी काफी खुश नजर आई।

बताते चले कि अंतर खुशी औरंगाबाद जिले के पवई ग्राम की रहने वाली मनोज कुमार मिश्रा की पुत्री है. अंतरा खुशी के पिता मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारे एक पुत्र एक पुत्री है जो आज मेरी पुत्री बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में सेकंड स्थान लाकर जिले का नाम रोशन की है और मेरा बेटा भी 87 परसेंट रिजल्ट लाकर पास किया है .

आगे उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका इससे बेहतर हम लोग क्या दे सकते हैं जो आप आपको देखा हाल देख सकते हैं .मेरी बेटी पर मुझे बहुत गर्व है कि शिक्षा की महत्व को समझते हुए आज इस स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की है और आगे बढ़ाने का श्रेय देता हूं ।

आगे टॉपर छात्र अंतर खुशी ने बताया कि मैं आने वाले दिन में इस की तैयारी कर एक आईएएस अफसर बनूंगी .आज मैं जो स्थान पर हूं इसका श्रेय हमारे माता-पिता एवं हमारे गुरु शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सभी का आशीर्वाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed