Aurangabad: (देव)बेढ़ना मुखिया पर सरकारी योजना की अवैध निकासी का आरोप, मुखिया ने कहा- मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले पर होगी कानूनी कारवाई

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बेढना पंचायत के 13 नम्बर वार्ड अंतर्गत बारा खुर्द गांव में स्थित तालाब में छठ घाट निर्माण एवं तालाब उड़ाही के नाम पर 15वीं वित्त योजना से मुखिया द्वारा 10 लख रुपए की अवैध निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने मुखिया पर 10 लाख रुपए गबन का आरोप लगाया है।
ग्रामीण धनंजय सिंह,रामरुप यादव,राकेश सिंह,अशोक सिंह,परशुराम सिंह,सत्येंद्र यादव पंकज सिंह रोहित सिंह देव कुमार सिंह पंकज सिंह मदन यादव जितेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित पोखरा की उड़ाई एवं छठ घाट का निर्माण स्थानीय लोगों के चंदा एवं जन सहयोग से कराया गया था। इस निर्माण को मुखिया द्वारा शीला पट लगाकर इसे पंचायत कार्य योजना 15वीं वित्त योजना के तहत 10 लख रुपए की राशि निकासी की गई है। पूरी राशि की निकासी गलत है एवं गबन का मामला बनता है।
जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण उग्र हो गए और गांव में पत्रकारों को बुलाकर इस पूरे मामले को प्रकाश में लाने का की बात कही। ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच करने की मांग की थी। परंतु प्रशासनिक अधिकारी आज तक जांच करने नहीं आया है और ना ही किसी ने इस योजना के गबन का मामला कोई पहल दिखाए इससे ग्रामीणों में असंतोष प्राप्त है।
उधर पूछे जाने पर मुखिया प्रतिनिधि अप्पू सिंह ने बताया कि तालाब के छठ घाट का निर्माण पंचायत के राशि से ही किया गया है निर्माण कार्य का देखरेख इसी गांव के ग्रामीण प्रकाश कुमार सिंह ने किया था। कुछ लोगों का इसमें अपना निजी स्वार्थ पूर्ति नहीं होने के कारण मुखिया पर गबन का मन गढ़त आरोप लगा रहे हैं एवं भ्रामक बयान दे रहे हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।