औरंगाबाद :पंचदेव धाम चपरा में पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग के तीसरे दिन पर चर्चा

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के पंचदेव धाम चपरा के प्रांगण में एकल अभियान के निमित एकल विद्यालय के पांच दिवसीय अंचल स्तरीय अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम सुचारू रूप से क्रियान्वित हो रहा है। अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रशिक्षु आचार्यों को मकर संक्रांति उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए दक्षिणी बिहार संभाग उपाध्यक्ष प्रोफेसर नलिनी राठौर, श्रीमती किरण अग्रवाल, संभाग समिति सदस्य रेणू जायसवाल, औरंगाबाद अंचल अध्यक्ष डॉ रामाधार सिंह,सहित सभी अंचल प्रमुख एवं संच कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थिति रही।

वक्ताओं ने कहा कि एकल विद्यालय का जो उद्देश्य है वह सनातन धर्म की महता को पंचमुखी शिक्षा से जोड़कर उसे पूर्णता प्रदान करना। साथ ही साथ आज के प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग में पर्यावरण का महत्व,नारी सशक्तिकरण,मनुष्य के 16 संस्कारों की भी चर्चा की गई। मानव के सहनशक्ति यदि प्रस्फुटित हो जाए तो उसका प्रतिफल समाज के लिए उपयुक्त हो जाता है। साथ ही साथ राष्ट्र सेवा समाज सेवा सर्वोपरि है इसके महता की भी चर्चा की गई.